Friday, October 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeक्राइमविधायक संजय पाठक के आधार कार्ड में छेड़छाड़: पुलिस ने कहा जल्द...

विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड में छेड़छाड़: पुलिस ने कहा जल्द करेंगे गिरफ्तार

कटनी के भाजपा विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पता बदलकर पंजाब का किया गया, विधायक ने धमकियों का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

खबर डिजिटल/ कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक ने अपने आधार कार्ड में एड्रेस से छेड़छाड़ होने का गंभीर आरोप लगाया है। विधायक पाठक का असल स्थाई पता कटनी के ‘पाठक वार्ड’ में है, लेकिन उनके आधार कार्ड पर पता बदलकर पंजाब के चंडीगढ़ के पास जीरकपुर का दर्ज कर दिया गया है। इस मामले की शिकायत संजय पाठक ने कटनी के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि आधार कार्ड का स्थान परिवर्तन दिल्ली से किया गया है।

बैंक के वेरिफिकेशन से सामने आया मामला

विधायक संजय पाठक ने बताया कि कुछ दिन पहले जब बैंक अधिकारियों ने उनके आधार कार्ड को वेरिफाई किया, तब मामला सामने आया। बैंक में चेक करने पर पाया गया कि उनके आधार कार्ड पर जो पता पहले कटनी का दर्ज था, वह अब बदलकर जीरकपुर, पंजाब का हो गया है।

सुनिए संजय पाठक ने क्या कहा

संजय पाठक ने कहा कि “मेरा असली पता ‘पाठक वार्ड, कटनी’ है, लेकिन आधार पर फ्लैट नंबर 301, सिटी हिल्स, पीर मोहल्ला, ढकोली जीरकपुर, सासनगर मोहाली, पंजाब का पता दर्ज कर दिया गया है।”

दिल्ली से हुआ एड्रेस में बदलाव

पाठक ने बताया कि उनके फोन पर ओटीपी भी आया था, लेकिन उन्होंने न तो उस ओटीपी को इस्तेमाल किया और न ही किसी को साझा किया। जब उन्होंने इस घटना की जानकारी प्रशासन को दी, तो जांच के बाद पता चला कि यह बदलाव 50 रुपये का चालान बनाकर दिल्ली से किया गया है। फिलहाल यह भी जांच की जा रही है कि जीरकपुर का पता किसका है और यह किसके द्वारा जोड़ा गया।

जान से मारने की मिली धमकियां

विधायक संजय पाठक ने इस घटना के साथ-साथ अपनी जान को खतरा होने की भी बात कही है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें कई धमकियां भी मिल चुकी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिजीत रंजन ने साइबर सेल को जांच सौंपी है और प्रशासन इस घटना की तह तक पहुंचने के लिए कार्यवाही कर रहा है।

https://www.facebook.com/share/v/3XSof2sJQM6nn6uo

प्रशासनिक कार्रवाई शुरू

घटना ने आधार कार्ड की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि आखिर कैसे बिना किसी सही प्रक्रिया के एक विधायक का पता बदलकर किसी अन्य राज्य का कर दिया गया।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट