Salman Khan Films : सलमान खान के इंस्टाग्राम Instagram पर 30 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। इतने Followers फॉलोअर्स होने पर सलमान फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने अपनी इस खुशी को फैन्स के साथ साझा की है। सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक Salman Khan Boomerang Video बूमरैंग वीडियो जारी कर अपने फैंस को धन्यवाद कहा है। वीडियो पोस्ट करने के साथ उन्होंने लिखा, उइ मां, 30 मिलियन, सभी को धन्यवाद। इस पोस्ट पर सलमान के फैंस उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट लिख रहे हैं। फैन्स ने लव यू सलमान, ओहो स्वैग, मैं आपका सबसे बड़ा फैन हूं जैसे कमेंट्स लिखे हैं।
इन दिनों सलमान खान अपनी नई फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को लेकर व्यस्त हैं। इसमें वह एक अंडरकवर कॉप की भूमिका में नजर आएंगे। इसे कोरियन फिल्म का हिंदी रीमेक बताया जा रहा है। प्रभू देवा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इसमें सलमान के अपोजिट दिशा पटानी नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग दिशा पाटनी के साथ चल रही है. इसी के साथ प्रभुदेवा फिल्म की एडिटिंग में भी बिजी हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान अपनी फिल्म राधे का टीजर होली के दिन रिलीज करना चाहते हैं. उन्होंने इस बारे में प्रभुदेवा से भी बात की है. सलमान का मानना है कि होली के दिन राधे का टीजर रिलीज करने से फैंस के बीच जबरदस्त बज बनेगा. इसके अलावा सलमान ने ‘राधे’ के बाद नई फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की घोषणा कर दी है।