Family Man Season 3 Cast & Release : भोपाल/सुनील बंशीवाल/खबर डिजिटल/ मनोज बाजपेयी की सीरीज द ‘फैमिली मैन सीजन 3’ ओटीटी पर फिर से दस्तक देने वाली है। जिसमें काफी कुछ खास होने वाला है, पिछलों सीजनों की तरह इसमें भी मनोज बाजपेयी उसी चुटीले अंदाज में नजर आएंगे, और दर्शकों को काफी आनंद आने वाला है।
क्राइम-थ्रिलर का दिखेगा संगम
मनोज बाजपेयी की सुपरहिट सीरीज ‘द फैमिली मैन’ एक बार फिर दर्शकों के सामने आने वाली है। जिसका तीसरा सीजन लॉन्च होगा। राज और डीके की यह लोकप्रिय क्राइम–थ्रिलर फ्रेंचाइजी शुरुआत से ही दर्शकों की पसंदीदा रही है। वहीं एक बार फिर इसका वही अंदाज देखने को मिलेगा। अब जब सीरीज के तीसरे पार्ट की आधिकारिक रिलीज डेट सामने आ चुकी है, फैंस श्रीकांत तिवारी की नई जद्दोजहद जानने के लिए बेताब हैं।
21 नवंबर 2025 को होगी धमाकेदार वापसी
Family Man Season 3 की स्ट्रीमिंग 21 नवंबर 2025 से शुरू होगी। पहले की तरह यह सीजन भी अमेजन प्राइम वीडियो पर ही उपलब्ध रहेगा। अबकी बार भी यह सीजन अनोखे मोड़ तक ले जाएगा, जिसमें एक बार फिर मनोज बाजपेयी हालातों से संघर्ष करते दिखाई देने वाले हैं।
ऐसी होगी इस बार की कहानी
सीजन 3 में इस बार कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा। इस बार सिर्फ देश की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि श्रीकांत तिवारी का अपना परिवार भी घोर संकट में दिखाई देगा। एक नई साजिश उसकी जिंदगी के दोनों मोर्चों पर हमला करती नजर आएगी। इस सीजन के दो प्रमुख दुश्मन हैं- जयदीप अहलावत (रुक्मा) और निमरत कौर (मीरा)। दोनों कलाकारों के तीखे और प्रभावशाली किरदार कहानी में न सिर्फ रोमांच बढ़ाने वाले हैं।
पिछले सीजन का सार
दूसरे सीजन में श्रीकांत ने खतरों से दूर एक सामान्य नौकरी करने की कोशिश की थी, लेकिन किस्मत ने उसे फिर मैदान में उतार दिया। उस बार उसका सामना हुआ राजी से, जो कि एक घातक विरोधी जिसे सामंथा रुथ प्रभु ने निभाया था। श्रीकांत ने प्रधानमंत्री पर हुए हमले को नाकाम किया, बेटी को बचाया, लेकिन शादीशुदा जिंदगी और भी उलझन में पड़ गई।


