चुनावों की घोषणा, 20 फरवरी को होगा मतदान, कार्यक्रम घोषित

मंत्रालयीन अधिकारियों कर्मचारियों के संगठन मप्र सचिवालयीन कर्मचारी संघ का पंजीयन निरस्त हो जाने के कारण उसके स्थान पर नवगठित-मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी समिति के निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिसूचना आज 01 फरवरी 2024 को जारी की गई। 

वर्तमान तदर्थ कार्यकारिणी समिति द्वारा मनोनीत निर्वाचन अधिकारी श्री भगवान सिंह यादव, सेवानिवृत्त अवर सचिव, मप्र शासन द्वारा निर्वाचन अधिसूचना जारी कर निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मंत्रालयीन अधिकारी कर्मचारी और वर्तमान कार्यकारिणी के संरक्षक श्री सुधीर नायक, अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल और अन्य पदाधिकारी श्री आलोक वर्मा श्री आशीष सोनी सतीश शर्मा श्री हरिशरण द्विवेदी, श्री श्याम बिहारी दुबे मतीन खान विक्रम बाथम संतोष बड़ोदिया ठाकुरदास प्रजापति श्रीमती चंदा मरावी श्रीमती सरस्वती वर्मा हरीश बाथम इत्यादि मौजूद थे।

निर्वाचन अधिसूचना की प्रति सामान्य प्रशासन विभाग, सुरक्षा कार्यालय,थाना अरेरा हिल्स पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं को भेजी गई और मंत्रालय में दृष्टिगोचर स्थलों पर चस्पा की गई। निर्वाचन अधिकारी की सहायता के लिए एक 03 सदस्यीय निर्वाचन समिति भी गठित की जायेगी। जो मंत्रालयीन अधिकारी कर्मचारी अभी भी सदस्यता ग्रहण नहीं कर पाए हैं वे अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के एक दिन पूर्व अर्थात् 06 फरवरी तक सदस्यता ग्रहण कर सकेंगे।

12 फरवरी को नामांकन पत्र भरे जाएंगे,13 फरवरी को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और 20 फरवरी को मतदान,मतगणना और परिणामों की घोषणा होगी।21 फरवरी को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों के बीच से अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा।

मंत्रालयीन शीघ्रलेखकों का पृथक संगठन पूर्व से ही कार्यरत होने के कारण पंजीकृत विधान की धारा 3(3),3(4) के अनुसार मंत्रालयीन शीघ्रलेखक इस संगठन के सदस्य नहीं होंगे।शीघ्रलेखक संवर्गों के अलावा अन्य सभी मंत्रालय सेवा के अधिकारी कर्मचारी इस संगठन के सदस्य होंगे और 20 फरवरी को मतदान के जरिए नयी कार्यकारिणी समिति का चुनाव करेंगे। पूर्व की भांति मतदान गेट नंबर 06 के पास स्थित पार्किंग स्थल पर होगा।

2019 के बाद हो रहे इस चुनाव को लेकर मंत्रालयीन अधिकारियों कर्मचारियों में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है। मंत्रालय के गलियारों में इस समय हर जगह इस चुनाव को लेकर चर्चाएं चल रही हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment