Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशभोपालराजधानी में गाय का दूध नहीं सरकार खरीदेगी गौमूत्र

राजधानी में गाय का दूध नहीं सरकार खरीदेगी गौमूत्र

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही 5 रुपये प्रति लीटर की दर से गौमूत्र खरीदेगी। इस संबंध में भारतीय किसान संघ ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव दिया है। जानकारी के अनुसार सरकार ने इसे सैध्दांतिक मंजूरी दे दी है। बता दें कि भारतीय किसान संघ, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़ा संगठन है।  भारतीय किसान संघ के मुताबिक गौमुत्र को सरकार को खरीदेगी तो उससे गौहत्या रूकेंगी साथ ही रोजगार भी बढेंगा। 

इससे गाय का पालन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं बीजेपी का मानना है कि गौमूत्र एक पवित्र चीज है और जनता के बीच इसकी खपत की उन्हें फिक्र नहीं है।  बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने बताया  कि मध्यप्रदेश सरकार के पास लघु वनोपज संघ जैसे कई प्रकल्प हैं जिसमें गौ मूत्र का उपयोग दवाई से लेकर दूसरे काम में कर सकते हैं। आरएसएस से जुड़े संगठन लोगों के बीच सक्रिय हैं। ऐसी सामाजिक व्यवस्था को सरकार से जोड़ने के लिए उचित प्लेटफॉर्म मिल जाता है। इसलिए ऐसे प्रस्तावों पर सरकार भी विचार करती है।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट