भोपाल: प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खबर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगामी सोयाबीन खरीदी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु अपने मंत्रिमंडल को सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने केबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों को प्रदेशभर में स्थापित सोयाबीन उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करने का आदेश दिया है, ताकि खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।
सरकार की घोषणा के अनुसार, सोयाबीन खरीदी प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। इसके लिए प्रदेशभर में 1400 से अधिक उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं, जहां से किसान अपनी उपज बेच सकेंगे।
प्रदेश सरकार किसानों से 4892 रुपए प्रति क्विंटल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सोयाबीन की खरीदी करेगी। अब तक 3 लाख 44 हजार से अधिक किसानों ने खरीदी के लिए पंजीकरण करवाया है, जिससे स्पष्ट होता है कि किसानों में इस योजना के प्रति खासा उत्साह है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों से कहा है कि वे व्यक्तिगत रूप से उपार्जन केंद्रों की व्यवस्था की निगरानी करें, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।