Sunday, October 20, 2024
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशभोपालपूज्य सिंधी पंचायत में विवाद सचिव ने दिया इस्तीफा

पूज्य सिंधी पंचायत में विवाद सचिव ने दिया इस्तीफा

उपनगर की प्रमुख सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष पद का कार्यभार अभी हाल में ही माधू चांदवानी द्वारा ग्रहण करने के बाद पंचायत पदाधिकारियों में विवाद बढ़ता जा रहा है।

भोपाल : उपनगर की प्रमुख सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष पद का कार्यभार अभी हाल में ही माधू चांदवानी द्वारा ग्रहण करने के बाद पंचायत पदाधिकारियों में विवाद बढ़ता जा रहा है। फैसला बोर्ड के संयोजक राज मनवानी के इस्तीफे के बाद शनिवार को पंचायत के सचिव मोहन मीरचंदानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

मोहन मीरचंदानी का कहना है कि वर्तमान में चांदवानी के रवैये के कारण वे अपने पद को त्याग रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह 20 साल से पंचायत पदाधिकारी के रूप में सेवा कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी वरिष्ठता को नजरअंदाज कर किसी अन्य को महासचिव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले फैसला बोर्ड के संयोजक राज मनमानी ने भी इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में पंचायत अध्यक्ष माधु चांदवानी का कहना है कि नए अध्यक्ष के बनने के बाद फैसला बोर्ड स्वतः ही समाप्त हो चुका है। अब फैसला बोर्ड का गठन किया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट