Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
Homeटेक्नोलॉजीबंद हो गया याहू मैसेंजर, ऐसा रहा याहू का सफर

बंद हो गया याहू मैसेंजर, ऐसा रहा याहू का सफर

इंटरनेट की दुनिया में कभी राज कर चुका याहू मैसेंजर आज इतिहास बन गया है। पिछले 20 सालों से लोगों को जोड़कर रखने वाला यह मैसेंजर आज बंद हो गया। 90 के दशक में युवाओं को इंटरनेट और चैट की दुनिया से वाकिफ कराने वाला यह मैसेंजर व्हाट्सएप और फेसबुक के आगे नहीं टिक पाया। इस दशक के लोग आज भी इस मैसेंजर से जुड़ी अपनी यादें नहीं भूल सके हैं।

दिग्गज अमेरिकी दूरसंचार कंपनी वेराइजन इसे पांच अरब डॉलर (लगभग 33,574 करोड़ रुपए) में सौदा होने के बाद याहू मैसेंजर को बंद करने का फैसला किया गया लेकिन कारण साफ नहीं था। हालांकि, आज से अगले 6 महीने तक यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री यहां से डाउनलोड कर सकेंगे और इस पर क्लिक करते ही यह स्कॉरल पर ले जाएगा। आईए जानते हैं कैसा रहा याहू का यह 20 साल का सफर

ऐसा रहा याहू का सफर

1994

जनवरीः अमेरिका के जेरी यांग और डेविड फिलो ने वर्ल्ड वाइड वेब पर बनाई जेरीज गाइड।

मार्चः इसका नाम बदलकर किया गया याहू।

1995

मार्चः कंपनी के तौर पर याहू का हुआ गठन।

अगस्तः याहू ने लांच की अपनी कॉमर्शियल वेबसाइट। इसमें दी जाती थी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के माध्यम से खबर और चलते थे विज्ञापन।

1996

अप्रैलः आया याहू का आईपीओ।

सितंबरः ब्रिटेन में भी शुरू हुई याहू।

1997

अक्टूबरः याहू ने किया ऑनलाइन डायरेक्टरी कंपनी फोर11 का अधिग्रहण।

1998

जूनः फोर11 की वेबमेल कंपनी रॉकेट मेल बनी याहू मेल। वॉयावेब का किया अधिग्रहण। ऑनलाइन शॉपिंग में मदद करने वाला वेब बेस्ट एप्लीकेशन था यह।

1999

जनवरीः किया वेब होस्टिंग सर्विस कंपनी जीयोसिटीज का अधिग्रहण।

अप्रैलः इंटरनेट रेडियो ब्रॉडकास्ट डॉट का किया अधिग्रहण।

2002

फरवरीः जॉब सर्ज इंजन हॉट-जॉब्स का अधिग्रहण।

दिसंबरः खरीदा सर्च इंजन इंकटोमी।

2003

जूनः टेलीकॉम कंपनी बीटी वर्ल्ड ने मिलाया याहू से हाथ।

2004

जनवरीः नई तकनीक की खोज के लिए याहू रिसर्च लैब बनाने की घोषणा।

मार्चः लांच की सर्च इंजन तकनीक।

दिसंबरः वीडियो सर्च इंजन के परीक्षण के लिए लांच किया बीटा वर्जन।

2008

फरवरीः याहू को खरीदने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने लगाई 44 अरब डॉलर की बोली।

2010

जुलाईः सर्च के लिए याहू ने माइक्रोसॉफ्ट से मिलाया हाथ।

2012

मार्चः पेटेंट के उल्लंघन के लिए याहू ने फेसबुक पर दर्ज कराया मामला। फेसबुक ने भी किया याहू पर केस।

2013

मईः अहम न्यूज ट्वीट्स को प्रदर्शित करने के लिए ट्विटर से साझेदारी।

2014

जुलाईः याहू ने खरीदी मोबाइल कंपनी फ्लरी। वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा रेवी का किया अधिग्रहण।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट