Friday, October 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअमेठीअमेठी हत्याकांड: पुलिस की अनदेखी से उजड़ा सुनील का परिवार, लापरवाही के...

अमेठी हत्याकांड: पुलिस की अनदेखी से उजड़ा सुनील का परिवार, लापरवाही के उठे सवाल, जानिए पीछे का सच ?

अमेठी जिले में शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आई है। मृतका पूनम भारती ने पहले ही रायबरेली पुलिस में छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज कराया था, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं होने से यह दुखद घटना घटी। पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच के लिए टीमों का गठन किया है।

खबर डिजिटल/ अमेठी/रायबरेली, 03 अक्टूबर 2024: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले एक बडी घटना सामने आयी है। मामले में एक ही परिवार के 4 लोग शिक्षक सुनील कुमार, उसकी पत्नी पूनम भारती और दो मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्राथमिक जांच में मामला रंजिश का बताया जा रहा है। क्योंकि अपराधी को उसके परिवार के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस के मुताबिक अपराधी ने घटना स्थल पर कुछ सुराग छोड़े हैं जिससे पुलिस जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी। मामले का कनेक्शन पड़ोसी जिले से भी जोड़ा जा रहा है।

ये है पtरा मामला

अमेठी के शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत अहोरवा भवानी में 3 अक्टूबर 2024 को एक परिवार के चार सदस्यों पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती और उनके दो बच्चे शामिल हैं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस की अनदेखी आयी सामने

घटना के बाद यह जानकारी सामने आई कि मृतका पूनम भारती ने 18 अगस्त को रायबरेली जिले के शहर कोतवाली में एक मामला दर्ज करवाया था। इसमें उन्होंने चंदन वर्मा पर छेड़छाड़, मारपीट और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाया था। पूनम ने यह FIR तब दर्ज कराई थी, जब वह सुमित्रा हॉस्पिटल में अपने बच्चे को दिखाने गई थीं।

शहर कोतवाली पुलिस ने पूनम की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था, लेकिन इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई, जो अब इस भयानक हत्याकांड के रूप में सामने आई है।

मृतकों का परिचय

मृतक सुनील कुमार रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव का रहने वाला था। सुनील एक शिक्षक थे और उनके परिवार में पत्नी पूनम भारती और दो छोटे बच्चे थे, जिनकी भी इस घटना में हत्या कर दी गई।

पुलिस की प्रतिक्रिया

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अमेठी, श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि घटना के अनावरण हेतु पुलिस द्वारा कई टीमों का गठन किया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

पुलिस की लापरवाही और ढिलाई के कारण एक पूरे परिवार को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी की नज़रें अब पुलिस जांच पर हैं, ताकि जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाई जा सके।

#amethipolice थानाक्षेत्र शिवरतनगंज अन्तर्गत अहोरवा भवानी से संबंधित घटना की अद्यतन स्थिति के संबंध में #SP_अमेठी द्वारा दी गयी बाइट।
https://x.com/amethipolice/status/1842031015038222635

#amethipolice थानाक्षेत्र शिवरतनगंज अन्तर्गत अहोरवा भवानी में पति पत्नी व 02 बच्चों की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या करने की घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन कर जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबन्ध में #SP_अमेठी द्वारा दी गई बाइट।

लोगों की प्रतिक्रिया

अमेठी मे जो “पति पत्नी” और “मासूम बच्चे” सहित पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा गया वो कोई साधारण लूटपाट की घटना नहीं हो सकती,
ज़रूर कोई साजिश है.. – राम सरोज, अमेठी

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट