खबर डिजिटल /अमेठी: जायस क्षेत्र के मोजमगंज पुल के पास एक तेज़ रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया। बिना नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो की टक्कर से पूरे उदावत सराय महेशा गांव की निवासी सपना (पत्नी आदित्य) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक सपना के पति आदित्य और उनके दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब परिवार मोजमगंज पुल के पास से गुजर रहा था। अचानक से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो नियंत्रण खो बैठी और सीधे बाइक पर सवार परिवार को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्कॉर्पियो चालक की तलाश की जा रही है और वाहन की पहचान की जा रही है।