छप्पर के नीचे से उपलें लाने गए अधेड़ को जहरीले सांप के डस लिया। जिसकी इलाज को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना से परिजनो कोहराम मच गया।
अमेठी जनपद के मुंशीगंज Munshiganj of Amethi district अंतर्गत भुसियावां तुलसीपुर निवासी गुरुशरण शर्मा पुत्र स्वर्गीय नकछेद उम्र 55 वर्ष आज सुबह करीब साढ़े सात बजे छप्पर के मकान में रखे गोबर से बनी उपलों को निकालने गए थे,जहां किसी जहरीले सांप ने डस लिया, जिसकी
जानकारी होते ही परिजन उसे झाड़ फूंक के लिए ले गए। जहां तबीयत में कोई सुधार न होता देख परिजन उसे जिला अस्पताल ले जाने लगे। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी मंजेउका व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हैं। मृतक के चार बेटे और तीन बेटियां हैं। जिसमें दो बेटे और दो बेटियां अभी अविवाहित हैं।
रिपोर्ट-धवन मिश्रा अमेठी