अमेठी@रिपोर्ट-डॉ. धर्मेन्द्र कुमार तिवारी
महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुधवार को शौर्य यात्रा निकाली गई। इस दौरान कांग्रेस राज्यसभा सांसद डॉ संजय सिंह ने रैली की अगुवाई की, शौर्य यात्रा अमेठी के रामनगर स्थित सती महारानी मंदिर से गाजे बाजे के साथ निकली गयी। अमेठी क्षेत्र का भ्रमण कर शौर्य यात्रा वापस रामनगर में समाप्त हुई।
साफा बांधकर शामिल हुए राज्यसभा सांसद
शौर्य यात्रा में राज्यसभा सांसद डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में शामिल सभी राजपूत सरदा
र राजपूति वेशभूषा में चुनरी वाला साफा बांधकर शामिल हुए। गाजे-बाजें, घोड़े बग्घियों के साथ महाराणा प्रताप की झांकी निकाली गयी। शौर्य रैली रामलीला मैदान घंटाघर होते हुए पूरे अमेठी शहर में करीब एक घंटे तक की गयी।
कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
राज्यसभा सांसद डॉ. संजय सिंह की अगुवाई में निकली यात्रा में शामिल हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता में उत्साह दिखायी दिया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान समाज के वरिष्ठजनों ने सामाजिक गतिविधियों व अन्य बातों पर महाराणा के जीवन संबंधित प्रमुख पहलुओं को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। यात्रा में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के युवा भी शामिल हुए।