Friday, October 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअमेठीअमेठी के इस कार्यकर्ता ने पकौड़ा व्यापार करने के लिए बैंक से...

अमेठी के इस कार्यकर्ता ने पकौड़ा व्यापार करने के लिए बैंक से मांगा लोन

अमेठी। भाजपा सरकार देश में फैले बेरोजगारी पर युवाओं को पकौड़े के व्यापार करने पर खिल्ली उड़ा रही है वही देशभर में पकौड़े पर गरमाई राजनीति की बयार अमेठी जिले के युवक को राश आ गई । स्मृति ईरानी के सपोर्टर रहे एक युवक ने पकौड़ा रोज़गार के लिये बैंकों से लोन दिलाने के लिये केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं प्रभारी मंत्री मोहसिन रज़ा को पत्र लिखा है जिसमें युवक ने प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी से प्रंधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाने की मांग की है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

युवक पहले था भाजपा कार्यकर्ता
बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं प्रभारी मंत्री मोहसिन रज़ा को सम्बोधित पत्र को अश्विन मिश्र नाम के युवक ने लिखा है। उक्त लेटर में उसने लिखा है कि मैं भाजपा सदस्य सं. 1008329737 से सदस्य हूं। साथ ही साथ मैने भाजपा आईटी विभाग अमेठी के ज़िले टीम का सदस्य और अमेठी विधानसभा के सोशल मीडिया के प्रमुख पद पर कार्यरत था। 27 फ़रवरी 2017 को लिखित रूप में पत्र भेजकर इन सभी से त्यागपत्र दे दिया।

बैंकों का लगाया चक्कर
लेटर मे लिखा है कि कुछ दिन पहले माननीय प्रधानमंत्री का एक निजी चैनल पर इंटरव्यू देखा। उनकी कुछ बातें मुझे बहुत अच्छी लगी और रोज़गार तलाश को विराम लगा दिया। मैं उनका हृदय से साधुवाद धन्यवाद आभार प्रकट करना चाहता हूं। प्रधानमंत्री आपने इतना अच्छा सुझाव दिया किंतु मेरे पास इतनी पर्याप्त धनराशि नहीं है कि एक अच्छी पकौड़े की स्टाल लगाकर अपने घर के साथ अन्य लोगों को अमेठी में रोज़गार देकर उनके परिवार के लिये कुछ मदद कर सकूं। किंतु पिछले कई दिनों से अमेठी के विभिन्न बैंकों के चक्कर लगाते लगाते थक गया। बैंक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन देने से मना कर देते हैं।

पीएम मुद्रा योजना के तहत नहीं मिला लोन’
लेटर के अनुसार ‘प्रधानमंत्री जी और कई मंत्री बोलते हैं कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 करोड़ परिवार को सहायता मिली है। उनको व्यवसाय हेतु ऋण मिला है किंतु हमारे साथ-साथ अमेठी लोकसभा क्षेत्र के अन्य बेरोजगार युवाओं जो रोज़गार शुरू करने के प्रयास में ऋण हेतु दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। हम मानने को कतई तैयार नहीं की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। अतः आप दोनों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी से अपील करना चाहता हूं कि मुझे इन अमेठी की बैंकों से पकौड़ा रोजगार हेतु ऋण दिलाने की कृपा करें।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट