Holi Milan Samaroh : सुल्तानपुर- जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे जनपद के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन की खुशियां बिखेरी।और एक दूसरे मीठा खिलाकर होली की बधाई दी।इस होली मिलन समारोह के अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बढ़ाता है और नफरतों और बुराइयों को दफन करता है इसलिए ईश्वर से यही प्रार्थना है की आप लोग एक दूसरे से सौहार्द बनाकर जनता के बीच में भाईचारा बढ़ाएं और उन को अपनी ओर आकर्षित करें। इस मौके पर कांग्रेस नेता मकसूद आलम, पवन मिश्र (नन्हे), मनोज तिवारी, मु.मोबीन, कृष्ण कुमार, नौसाद खान बाबा, नफीसा खातून, तेजबहादुर पाठक, मानस तिवारी, ओपी चौधरी, रंजीत सिंह सलुजा, अन्सार अहमद, अरबिन्द सिंह (बब्लू), मोनू, इमरान खाँन, मो.अहमद, दयाशंकर दूबे, सहित सैकडो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।