Chhattisgarh Congress News: छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है, इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने रणनीतियां बनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष बदलने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। माना जा रहा है कि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और बस्तर सांसद दीपक बैज में से किसी एक को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदलने की चर्चाओं के बीच खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि मेरी किसी से ऐसी चर्चा नहीं हुई है। मैने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन नहीं किया है। मैं तो पार्टी का सिपाही हूं। पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा।
आपको बता दें कि बीते दिन सीएम भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे है कि विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है। आपको यह भी बता दें कि मौजूदा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो चुका है। जिसको लेकर नए अध्यक्ष की खबरें सामने आ रही है।
इसी साल होना है विधानसभा चुनाव
यह भी बता दें कि हाल में ही प्रदेश में कांग्रेस का महाधिवेशन हुआ था। जिसके बाद कांग्रेस ने कई फैसले लिए थे। जिसमें कहा गया था कि सीडब्ल्यूसी से लेकर कांग्रेस के सभी संगठनों में एससी एसटी ओबीसी महिला और युवाओं की हिस्सेदारी भी बढ़ेगी। इसी साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव भी होना है, ऐसे में कांग्रेस संगठन में बदलाव कर सकती है।