स्मार्टफोन के जमाने में अब टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को वो सभी सुविधाएं देती जिसका यूजर्स को जरूरत होती है। ऐसे ही पर्सनल चैट पर किसी की नजर न पड़े इसके लिए Guest Mode गेस्ट मोड फीचर का ऑप्शन दिया गया है। स्मार्टफोन में Guest Mode गेस्ट मोड फीचर को ऑन करने से आपके मोबाइल के सभी सोशल मीडिया की चैट ऐप्स छुप जाएंगे। और इसका कोई नोटफिकेशन भी नहीं मिलेगा।
कई बार ऐसा देखा जाता है की आपका फोन आपके दोस्त या परिजन मांगते है और वे आपकी पर्सनल चैट पढ़ लेते है, जिनको आप किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन में गेस्ट मोड Guest Mode फीचर ऑन कर सकते हैं। आप स्मार्टफोन में Guest Mode गेस्ट मोड फीचर को ऑन कर सकते है…….
Guest Mode गेस्ट मोड फीचर रखे ऑन, पर्सनल चैट पर नहीं पड़ेगी किसी की नजर
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के नीचे नोटिफिकेशन बार को ओपन करना होगा।
- अब आपको यूजर सिलेक्शन स्क्रीन से गेस्ट को चुनना होगा।
- इसके बाद आपका स्मार्टफोन गेस्ट मोड पर चले जाएगा।
- इसके बाद अपने आप स्मार्टफोन में डेटा, अकाउंट और ऐप्स छुप जाएंगे।
बता दें कि कुछ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन में इस फीचर को हटा दिया है। लेकिन आप इन अपने डेटा, फोटो, वीडियो और ऐप को सुरक्षित रखने के लिए ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं।