Friday, October 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशकीचड़ भरे गड्ढे में फंसी शिवराज की कार, जनसभा पहुंचकर कहा -...

कीचड़ भरे गड्ढे में फंसी शिवराज की कार, जनसभा पहुंचकर कहा – अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा

नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार को लेकर जा रहे थे। रास्ते में में भारी बारिश के चलते झारखंड के बहारागोड़ा में शिवराज सिंह चौहान की कार कीचड़ भरे गड्ढे में फंस गई। जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपना वाहन छोड़कर, तेज बारिश में दूसरे वाहन से कार्यक्रम स्थल जनसभा में पहुंचे।

शिवराज सिंह चौहान  ने बारिश के बीच एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि काले बादलों और राज्य की सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के बीच तुलना की. उन्होंने कहा कि, “जैसे बादल संकट बनकर आए हैं, हेमंत सोरेन सरकार इन बादलों से भी बड़ा संकट है…यह जेएमएम नहीं बल्कि हेमंत सोरेन द्वारा चलाई जा रही ‘जुर्म, हत्या और माफिया’ सरकार है.”

एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा, “बादल बरस रहे हैं, बिजली चमक रही है और भारी बारिश हो रही है, लेकिन फिर भी आप बदलाव लाने के लिए दृढ़ हैं… यह देखकर, आज मैं कह सकता हूं कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा और बदलाव आएगा.”

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट