नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार को लेकर जा रहे थे। रास्ते में में भारी बारिश के चलते झारखंड के बहारागोड़ा में शिवराज सिंह चौहान की कार कीचड़ भरे गड्ढे में फंस गई। जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपना वाहन छोड़कर, तेज बारिश में दूसरे वाहन से कार्यक्रम स्थल जनसभा में पहुंचे।
शिवराज सिंह चौहान ने बारिश के बीच एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि काले बादलों और राज्य की सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के बीच तुलना की. उन्होंने कहा कि, “जैसे बादल संकट बनकर आए हैं, हेमंत सोरेन सरकार इन बादलों से भी बड़ा संकट है…यह जेएमएम नहीं बल्कि हेमंत सोरेन द्वारा चलाई जा रही ‘जुर्म, हत्या और माफिया’ सरकार है.”
एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा, “बादल बरस रहे हैं, बिजली चमक रही है और भारी बारिश हो रही है, लेकिन फिर भी आप बदलाव लाने के लिए दृढ़ हैं… यह देखकर, आज मैं कह सकता हूं कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा और बदलाव आएगा.”