Friday, January 3, 2025
No menu items!
spot_img
HomeUncategorizedअयोध्‍या में प्रज्वलित होंगे भोपाल के चंदन और रोली से लिखे श्रीराम...

अयोध्‍या में प्रज्वलित होंगे भोपाल के चंदन और रोली से लिखे श्रीराम नाम के दीपक

भोपाल से सेवा संकल्प युवा संगठन के द्वारा मंदिर के लिए 1100 मिट्टी के दीपकों को चंदन-रोली, बाती के साथ संगठन के युवाओं द्वारा तैयार कर स्पीड पोस्ट से अयोध्या भेजा गया है, जो दीपावली से पूर्व श्री राम मंदिर अयोध्या पहुंच जाएगा।

भोपाल : श्री रामजन्मभूमि अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद प्रथम वर्ष में दीपोत्सव पर्व पर कई कीर्तिमान गढ़े जाएंगे। बालक स्वरूप में विराजमान रामलला के लिए भी ये बेहद खास होगा, जिसमें अयोध्या में कुल 25 लाख दीपकों में से 1 लाख दीप मंदिर परिसर में प्रज्वलित किए जाएंगे, जिसको देखते हुए भोपाल से सेवा संकल्प युवा संगठन के द्वारा मंदिर के लिए 1100 मिट्टी के दीपकों को चंदन-रोली, बाती के साथ संगठन के युवाओं द्वारा तैयार कर स्पीड पोस्ट से अयोध्या भेजा गया है, जो दीपावली से पूर्व श्री राम मंदिर अयोध्या पहुंच जाएगा।

संगठन के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय ने बताया कि इस वर्ष हजारों सनातनियों का सपना पूरा हो रहा है, जिसमें कि प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर दीपोत्सव मनाया जा रहा है, उसी को देखते हुए संगठन ने छोटा सा प्रयास किया है, जिसमें 2 दिन में 1100 दीपकों को तैयार किया है, जिससे भोपाल के सभी युवा साथी श्रीराम के चरणों में अपनी आभा समर्पण करें।

श्रीरामलला के समक्ष दीपावली पर प्रज्वलित होंगे दीये

मालवीय ने बताया कि यह सभी श्रीराम नाम लिखे चंदन-रोली के दीपक प्रभु श्री रामलला के समक्ष दीपावली पर्व पर प्रज्वलित होंगे, जिसकी अपील श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से की गई है। इस अवसर पर दीपकों को तैयार करने में संगठन के यश जैन, सुमित मालवीय, विवेक श्रीवास्तव, लकी नेगी, सचिन सोलंकी, रवि, मनोज, दीपक साकरे ने अपना योगदान दिया।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट