Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
Homeछत्तीसगढ़सोन नदी में गिरी स्कूल वैन, ग्रामीणों की बहादुरी से 15 मासूमों...

सोन नदी में गिरी स्कूल वैन, ग्रामीणों की बहादुरी से 15 मासूमों की जिंदगी सुरक्षित

स्कूल जाते समय बच्चों से भरी स्कूल वाहन सोन नदी में पलटी...

खबर डिजिटल/ छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा Janjgir-Champa district जिले के हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद गांव में एक गंभीर हादसा हुआ, जहां बच्चों से भरी एक स्कूल वैन सोन नदी में गिर गई। हादसे के वक्त वैन में करीब 15 बच्चे सवार थे और वे स्कूल जा रहे थे। पिसौद गांव के अधिकांश बच्चे हसौद के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं, और यही वैन उन्हें स्कूल ले जा रही थी। यह दुर्घटना सोन नदी पर बने ब्रिज से गुजरते वक्त हुई।

घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे। उनकी मदद से वैन में फंसे सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। राहत की बात यह है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

इस हादसे ने स्कूलों की परिवहन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि जिले के कई स्कूलों में चलने वाली गाड़ियों की स्थिति दयनीय है, जिसका खामियाजा बच्चों और उनके परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की है।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट