सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे जिले के प्रशासन को चौंका दिया है। यहां तहसील कार्यालय ने एक व्यक्ति को ऐसा आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया जिसमें उसकी वार्षिक आय सिर्फ 3 रुपये दर्शाई गई है। यानी अगर इसे महीने के हिसाब से देखें तो महज 25 पैसे प्रति माह की आय बताई गई है।
वहीं, तहसील कार्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि यह मानवीय त्रुटि हो सकती है या फिर टाइपिंग में गलती हुई होगी। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे सरकारी सिस्टम की लापरवाही बता रहा है तो कोई इसे सरकारी आंकड़ों की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल मान रहा है।