Munshiganj News: 2 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
Munshiganj News: अमेठी जिले में अपराध रोकने व अपराधियों को पकड़ने के लिए नशा मुक्त अमेठी अभियान Drug-Free Amethi Campaign चलाया जा रहा है। गुरुवार को मुंशीगंज पुलिस munshiganj police 2 किलो 100 ग्राम गांजा marijuana के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उ.नि. इन्द्रेश कुमार थाना मुंशीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 अभियुक्त 1.मुकेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह पुत्र संतोष सिंह नि0 कोरारी हीरशाह थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी, 2.मनोज उर्फ घिर्राउ पुत्र गोपी प्रसाद नि0 ग्राम पूरे शिवबक्स दूबे का पुरवा मजरे जलामा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी को भुसियावां शाहगढ़ तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त मुकेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह के कब्जे से 01 किलो 50 ग्राम गांजा तथा अभियुक्त मनोज उर्फ घिर्राउ के कब्जे से 01 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ । थाना मुंशीगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–
1. मुकेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह पुत्र संतोष सिंह नि0 कोरारी हीरशाह थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
2. मनोज उर्फ घिर्राउ पुत्र गोपी प्रसाद नि0 ग्राम पूरे शिवबक्स दूबे का पुरवा मजरे जलामा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
MUST READ - आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के 5 जिलों में बारिश का अनुमान
बरामदगी-
02 किलो 100 ग्राम गांजा । पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
1. मु0अ0सं0 163/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 164/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
3. हीरो होण्डा पैशन डीएल 6 एसक्यू 1790 (207 एमवी एक्ट) ।
MUST READ - जानिए क्या कहता है, आज का राशिफल
पुलिस टीम-
1. उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 विधान चन्द यादव थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
3. का0 अंकेश कुमार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
4. का0 आकाश द्विवेदी थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
5. का0 दिलीप कुमार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
6. का0 चन्दन कुमार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
7. का0 दयाराम यादव थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
MUST READ - गणेश चतुर्थी पर लेटेस्ट टॉप हिन्दी गानों की देखें पूरी लिस्ट...
खबर डिजिटल डॉट कॉम, न्यू मीडिया न्यू जर्नलिज्म आपके शहर की हर छोटी-बड़ी और जरूरी ख़बर को आप-तक पहुंचाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहता है। आप Email: [email protected] के जरिए हमें अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ समाचार भेज सकते हैं।