फ्रांस में एमजंक्शन का सांता सम्मेलन डीकार्बोनाइज्ड बेरीज और अलौकिक विचारधारा पर केंद्रित है

भारत की सबसे बड़ी बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी एमजंक्‍शन सर्विस लिमिटेड ने 27 और 28 सितंबर को नई दिल्‍ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में इंडियन स्‍टील मार्केट्स कॉन्‍फ्रेंस के 10वें संस्‍करण का आयोजन किया। इस साल के कॉन्‍फ्रेंस की थीम थी “इंडियन स्‍टील: इनोवेटिंग सॉल्‍यूशंस फॉर स्‍मार्टर एण्‍ड सस्‍टेनेबल फ्यूचर’’ (भारतीय इस्‍पात :  ज्‍यादा स्‍मार्ट एवं स्‍थायी भविष्‍य के लिए नए-नए समाधानों का आविष्‍कार करना”)।

स्‍टील मंत्रालय के सचिव एवं आईएएस  नागेन्‍द्र नाथ सिन्‍हा, सेल के चेयरमैन  अमरेंदु प्रकाश और एमओआईएल के सीएमडी एवं एमईसीओएन के अतिरिक्‍त प्रभारी ए.के. सक्‍सेना ने उद्योग के अन्‍य दिग्‍गजों के साथ स्‍टील सेक्‍टर के डीकार्बनाइजेशन की चुनौतियों से जुड़े मुद्दों और डीकार्बनाइजेशन पर उद्योग के प्रमुखों के बीच सहयोग की आवश्‍यकता पर बात की। घरेलू टेक्‍नोलॉजीज विकसित करने और आयात कम करने के लिये महत्‍वपूर्ण इनपुट्स का घरेलू उत्‍पादन प्राप्‍त करने के लिए सहयोग का आह्वान किया गया। 

Topics:
Share:


Related Articles


Leave a Comment