संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) तीन जून को देश भर में सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करेगा। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। सुबह के सत्र की परीक्षा 9ः 30 बजे प्रारंभ होगी। जबकि दोपहर के सत्र की परीक्षा 2ः 30 बजे शुरू होगी।
इसमें देश भर के लाखों परीक्षार्थी शामिल होंगे। सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा में जम्मू कश्मीर के विद्यार्थी भी अपना भाग्य आजमाएंगे। राज्य से पांच हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
यूपीएससी हर वर्ष सिविल सर्विसेज परीक्षा तीन चरणों में आयोजित करता है, जिसमें प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार होता है। सिविल सर्विसेज परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का आइएएस, आइएफएस, आइपीएस व अन्य संबंधित सेवाओं के लिए चयन होता है।