Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
Homeचुनावअवैध बांग्लादेशियों को जेल या उनके देश भेजना भाजपा का संकल्प -...

अवैध बांग्लादेशियों को जेल या उनके देश भेजना भाजपा का संकल्प – डॉ. मोहन यादव

झारखण्‍ड/खबर डिजिटल न्यूज: मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को jharkhand election 2024 झारखंड के दुमका जिले की पोरैयाहाट विधानसभा के सरैयाहाट तथा देवघर जिले की सारद और मोहनपुर विधानसभाओं में जनसभा को संबोधित किया। cm mohan yadav ने कहा कि मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि भाजपा को बांग्लादेश घुसपैठियों के वोट नहीं चाहिए। ये घुसपैठिए या तो जेल भेजे जाएं या फिर वापस बांग्लादेश की सीमा में चले जाएं, यही भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है।

आप सभी से मेरा निवेदन है कि ये चुनाव बहुत जिम्मेदारी का चुनाव हैं। आपने देखा है कि किस तरह कंस के रास्ते पर चल रहे कांग्रेस और हेमंत सोरेन जैसे लोग सत्ता पर कब्जा करके बैठ गए थे और चोर, लुटेरे, उठाईगीरे सब इकट्ठे हो गए थे। इसलिए आप सभी ये संकल्प लीजिए कि आने वाली 13 तारीख को जब तक हर घर के वोट भाजपा को नहीं डल जाते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।

पैंटोमैथ के भारत वैल्यू फंड ने हल्दीराम भुजियावाला में अल्पमत हिस्सेदारी के लिए 235 करोड़ रुपये का निवेश किया – Khabar Digital

भगवान बिरसा मुंडा ने अपने प्राण भारतमाता को समर्पित किए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जब से अयोध्या में भगवान राम मुस्कुराए हैं, उसका पूरे देश में अलग ही आनंद है। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार दीपावली मनाई गई है। हम जय-जय श्रीराम का गगनभेदी नारा लगाते हैं, तो हमारे लिए आनंद दोगुना हो जाता है। लेकिन विरोधी पार्टी वालों के होश उड़ जाते हैं। वह घबरा जाते हैं और उनकी छाती ठंडी हो जाती है। उनको लगता है कि उनके सिर पर हथौड़े पड़ रहे हैं।

डॉ. यादव ने कहा कि जब सनातन धर्म की जय-जयकार होती है, तो हमें हमारा गौरवशाली अतीत याद आता है। हमें याद आता है संथाल भाइयों का 1855 का विद्रोह, जिसने अंग्रेजों के होश फाख्ता कर दिए थे। शहीद सिद्धू कानू एवं भगवान बिरसा मुंडा के चरणों में प्रणाम करता हूं, जिन्होंने अपने जीवन को पुष्प समझकर भारतमाता के चरणों में अर्पित कर दिया। हम अपने देश और धर्म के लिए जीवन का एक-एक पल समर्पित कर सकें, इसलिए हमारे यहां त्याग और बलिदान की परंपरा चलती रही है।

लाड़ली बहना योजना: नवम्बर माह की 1250 रुपये कल होगा ट्रांसफर – Khabar Digital

बेईमानों को बॉय-बॉय करेगी भाजपा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार हर गरीब का जीवन बदलने और उसके जीवन में खुशहाली लाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने नारा दिया है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। उन्होंने एक नियम बनाया है कि न खाएंगे और न खाने देंगे। डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की सरकार बेईमानों को जेल भेजने और अच्छे लोगों को सभी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है।

पहली बार एक ऐसा व्यक्ति देश की कुर्सी पर बैठा है, जिनका कहना है कि चाहे कोई कितना भी बड़ा हो, मंत्री हो, मुख्यमंत्री हो, अगर गलत किया है तो उसकी जगह जेल ही है। इसीलिए हमारे विरोधी हाय रे मोदी, हाय रे मोदी चिल्लाते हैं। लेकिन ये हाय-हाय करते रहें, भारतीय जनता पार्टी सभी बेईमानों को बाय-बाय करेगी।

Shriram FD Rates at 9.40%*p.a – Time to Maximize Your Earnings!

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट