Friday, October 18, 2024
No menu items!
spot_img
HomeचुनावMP के 2 जिलों में आचार संहिता लागू

MP के 2 जिलों में आचार संहिता लागू

भारत निर्वाचन आयोग ने श्योपुर जिले की 02-विजयपुर विधानसभा और सीहोर जिले की 156-बुदनी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए 15 अक्टूबर 2024 को तारीख की घोषणा कर दी है। उप चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही श्योपुर और सीहोर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

उप चुनाव के लिए 18 अक्टूबर 2024 से नाम-निर्देशन पत्र भरे जाएंगे। नाम- निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर 2024 को होगी। नाम-निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर 2024 तक वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 13 नवम्बर 2024 को एवं मतगणना 23 नवम्बर 2024 को होगी।

मतदान केन्द्र

02-विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 327 है एवं 156- बुदनी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 363 है।

मतदाताओं की संख्या

02-विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में कुल मतदाताओं की संख्या 2,54,647 है, इसमें महिला मतदाता 1,21,091 है, पुरुष मतदाता 1,33,554 है थर्ड जेण्डर मतदाताओं की 02 है एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 103 है।

156-बुदनी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में मतदाताओं की संख्या 2,76,397 है, इसमें महिला मतदाता 1,33,280 है, पुरुष मतदाता 1,43,111 है एवं थर्ड जेण्डर मतदाताओं की 06 है एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 194 है।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट