Wednesday, March 19, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशभोपाल5 साल की लापता बच्ची का मिला शव, क्षेत्र के लोग हुए...

5 साल की लापता बच्ची का मिला शव, क्षेत्र के लोग हुए आक्रोशित, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल, 26 सितम्बर 2024/ राजधानी भोपाल में अभी-अभी एक बड़ा मामला सामने आया है सूचना के मुताबिक 5 साल की मासूम सृष्टि, जो पिछले 36 घंटों से लापता थी, का शव मल्टी में मिला है। मंगलवार दोपहर 12 बजे से लापता इस बच्ची की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी और पूछताछ कर रही थी।

इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बच्ची के लापता होने के बाद से ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन सघन खोज अभियान में जुटे हुए थे, लेकिन अंत में बच्ची मृत अवस्था में पाई गई।

परिवार और स्थानीय लोग इस घटना से शोक में डूबे हुए हैं, जबकि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। बच्ची के शव मिलने के बाद पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है, ताकि इस त्रासदी के पीछे का सच सामने आ सके।

इस घटना ने भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट