खबर डिजिटल/ भोपाल: बुधनी के एसडीएम राधेश्याम बघेल पर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब रेहटी में आरएसएस के सीनियर जिला कार्यवाहक जुगल सिसोदिया से दुर्व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
सूत्रों के अनुसार, एसडीएम राधेश्याम बघेल ने जुगल सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके चलते इस घटना ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया। वीडियो के वायरल होने के बाद जनता में काफी रोष देखा गया और इस मामले को लेकर सरकार ने तुरंत कदम उठाते हुए राधेश्याम बघेल को उनके पद से हटाने का फैसला किया।
इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल है। आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और एसडीएम के इस व्यवहार की निंदा की है