Friday, October 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशभोपालमध्यप्रदेश सरकार के पर्यावरण प्रेमी मंत्री राकेश शुक्ला की जनता से अपील

मध्यप्रदेश सरकार के पर्यावरण प्रेमी मंत्री राकेश शुक्ला की जनता से अपील

भोपाल: पूरे देश और प्रदेश में भीषणतम गर्मी और बिगड़ते ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पूरे देश में गर्मी का चौतरफा वज्रपात है। देश और प्रदेश में तापमान अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है। मध्यप्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने पर्यावरण की चिंता करते हुए कहा कि गर्मियों में दिनों दिन बढ़ रहे तापमान से हम सबको ग्लोबल वार्मिंग से जूझने के उपाय करना चाहिए। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सतत पौधा रोपण की प्रक्रिया को हम सबको आत्मसात करते हुए एक पौधे का वृक्षारोपण करने का संकल्प प्रत्येक जन को लेना चाहिए। जो सघन वनीकरण से इस प्राकृतिक चेतावनी से निपटने में कारगर साबित होगी।

मंत्री राकेश शुक्ला ने कहां की मेरे जन्मदिन के अवसर पर मैंने देश-विदेश एवं मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता से बेजुबान पक्षियों के लिए सकोरे के साथ दाना पानी का प्रबंध करने का जो संकल्प अभियान शुरू किया था।  वह काफी हद तक जन सहयोग से सफल रहा है। मेरी सभी देश- प्रदेश व क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि इस भीषणतम गर्मी में घर से तभी निकले जब अत्यावश्यक काम हो। साथ ही समय-समय पर पानी पीते रहे। मंत्री राकेश शुक्ला ने प्रत्येक जनमानस से यह भी अपील की कि जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर एक पौधा जीवन के लिए जरूर लगाए।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट