Tuesday, November 12, 2024
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशभोपालनर्सिंग घोटालों को लेकर भड़के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 

नर्सिंग घोटालों को लेकर भड़के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 

उमंग सिंघार : नर्सिंग कॉलेजों में हुए फर्जीवाड़े पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। सिंघार ने कहा है कि डॉक्टर फ़र्ज़ी, नर्स फ़र्ज़ी बस मरीज असली है। सिंघार ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के कार्यकाल में 200 कॉलेजों को मान्यता दी गयी है। उन्होंने लाखों रुपये देकर मान्यता दी है।

सिंघार ने आगे कहा कि सीएम साहब कब अपने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। एमपी में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मोहन यादव खुद को लालू यादव अखिलेश यादव से बड़ा नेता समझते हैं। लॉ एंड ऑर्डर को छोड़ यूपी बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव पर उमंग सिंघार ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। लोकायुक्त कार्यालय में लगी आग में सिंहस्थ घोटाले की फाइलें जलाने की साजिश हुई। घोटाले में मोहन यादव के रिश्तेदारों के नाम थे। अधिकारी डरे हुए थे कि जांच हुई तो सब फंसेंगे। 

उमंग सिंघार ने आगे कहा की वे मानसून सत्र में ये मुद्दा उठाएंगे। बीजेपी सरकार सदन के पटल पर घोटालों की जांच रिपोर्ट क्यों नहीं रखती। आगजनी की घटनाओं पर सरकार न्यायिक जांच करवाए।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट