उमंग सिंघार : नर्सिंग कॉलेजों में हुए फर्जीवाड़े पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। सिंघार ने कहा है कि डॉक्टर फ़र्ज़ी, नर्स फ़र्ज़ी बस मरीज असली है। सिंघार ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के कार्यकाल में 200 कॉलेजों को मान्यता दी गयी है। उन्होंने लाखों रुपये देकर मान्यता दी है।
सिंघार ने आगे कहा कि सीएम साहब कब अपने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। एमपी में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मोहन यादव खुद को लालू यादव अखिलेश यादव से बड़ा नेता समझते हैं। लॉ एंड ऑर्डर को छोड़ यूपी बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव पर उमंग सिंघार ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। लोकायुक्त कार्यालय में लगी आग में सिंहस्थ घोटाले की फाइलें जलाने की साजिश हुई। घोटाले में मोहन यादव के रिश्तेदारों के नाम थे। अधिकारी डरे हुए थे कि जांच हुई तो सब फंसेंगे।
उमंग सिंघार ने आगे कहा की वे मानसून सत्र में ये मुद्दा उठाएंगे। बीजेपी सरकार सदन के पटल पर घोटालों की जांच रिपोर्ट क्यों नहीं रखती। आगजनी की घटनाओं पर सरकार न्यायिक जांच करवाए।