Bhopal News : 5 नंबर मार्केट के शासकीय आवासों के बीच में मकानों के सामने एक खेल मैदान था तथा वह एक आवागमन का साधन भी था उसे मैदान पर रवि शंकर मार्केट के दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के द्वारा बिना किसी अधिकृत अनुमति के एफ टाइप और जी टाइप की 108 की लाइन में दुकानों की शिफ्टिंग की जा रही है जिसके कारण एक खेल मैदान जिसमें रहवासियों के बच्चे खेलते थे वह खत्म हो जाएगा साथ ही रहवासियों के मकानों के सामने दुकानदारों के साथ ठेले वाले, रेवाड़ी वाले , फुलकी वाले , अंडे के ठेले वाले, आदि भी आयेंगे साथ ही शराब की दुकान भी वहा हे जिससे की पूरे रहवासियों की निजता, स्वतंत्रता का हनन होगा। वहा पर दुकानदारी के साथ ग्राहकों की भीड़ होगी, गाडियों की पार्किंग की दिक्कत होगी , यह प्रोजेक्ट 5 साल का बताया जा रहा है कोई भी प्रोजेक्ट सरकार का समय से पूरा नही होता उसमे दुगना समय लगता हे।
रहवासियों के कल विरोध प्रदर्शन के बाद आज रहवासियों ने मानव अधिकार आयोग के सामने गुहार लगाई की बच्चों का खेल मैदान बचाया जाए और हम रहवासियों की निजता को बचाया जाए। आयोग ने संज्ञान लिया हे जल्दी ही अधिकारीयों को बुलाकर चर्चा की जाएगी। भोपाल नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा है कि यदि रहवासियों के अधिकारों का हनन हुआ तो पुरे भोपाल शहर के रहवासी 5 नम्बर के रहवासियों के समर्थन में आंदोलन करेगें।