बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोबी में आयोजित एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए अपने बचपन से जुड़ी यादों को साझा किया। उन्होंने कहा कि यह वही डोबी गाँव है, जहाँ वे पैदल आकर बाजार किया करते थे। उन्होंने जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए कहा कि उनके दिल में जनता बसती है और वे अपने जीवन को उनके लिए समर्पित मानते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने अपने वक्तव्य में क्षेत्र के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि कैसे उनकी कोशिशों से इस क्षेत्र में नहर का पानी और शानदार हाइवे की सुविधा आई है। उन्होंने कहा कि यह सब तभी संभव होता है जब दिल में जनता के प्रति सच्ची तड़प हो।
उन्होंने नर्मदा के पानी को पाइपलाइन के माध्यम से क्षेत्र में लाने का श्रेय लिया और बताया कि कैसे उनके नेतृत्व में मूंग और सोयाबीन के दामों को स्थिर करने के प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं से यहाँ के किसानों और बहनों को आर्थिक लाभ हुआ है।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने लाड़ली बहना योजना और पीएम आवास योजना का भी उल्लेख किया, यह बताते हुए कि उनकी सरकार ने महिलाओं और जरूरतमंदों के उत्थान के लिए कई योजनाएँ चलाई हैं।
सभा में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रमाकांत भार्गव का समर्थन करते हुए जनता से अपील की कि वे चुनाव में “कमल के फूल” का बटन दबाएं और रमाकांत जी को जिताकर क्षेत्र के विकास का संकल्प लें।
उन्होंने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा, “भाजपा हमारी माँ है, इसे छोड़कर कहीं नहीं जाना है।”