भिण्ड ब्यूरो राघवेंद्र सिंह/ मध्यप्रदेश के भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने एसडीएम एवं तहसीलदार के साथ बाढ़ प्रभावित गांव टेहनगुर, डुडियन, ओझा, द्वार, दाह का पुरा, जखमोली का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित एवं प्रभावी रूप से सम्पन्न कराया जाए। नागरिकों की प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति, सुरक्षित आवास की व्यवस्था तथा समुचित चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

विधायक ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने को कहा ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। साथ ही, उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करे. ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद विधायक ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।