Friday, October 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशजबलपुरलोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए किया ट्रैप: जबलपुर के गाडरवारा...

लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए किया ट्रैप: जबलपुर के गाडरवारा में 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया

जबलपुर/नरसिंहपुर, 25 सितंबर 2024 – लोकायुक्त की टीम ने गाडरवारा, नरसिंहपुर में एक पटवारी को 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी पटवारी, घनश्याम सिंगरोले, पर आरोप है कि उसने इंद्र कुमार मालवीय से उनके पिता धर्मदास मालवी द्वारा किए गए पैतृक संपत्ति के हक त्याग के बैनामा को पास करने के एवज में 5000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

शिकायतकर्ता इंद्र कुमार मालवीय ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने ट्रैप लगाकर पटवारी को 4000 रुपये लेते हुए धर दबोचा। यह घटना गाडरवारा स्थित पटवारी कार्यालय में घटी, जहां आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेखा परमार ने किया। उनकी टीम में इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दीवान और चार अन्य सदस्य शामिल थे।

लोकायुक्त द्वारा की गई यह कार्रवाई सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया गया एक और सख्त कदम है, जो प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट