खबर डिजिटल/ भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 9 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के 3 जिले श्योपुर, मुरैना और ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री कार्यालय समत्व से रूटीन बैठकों से होगी। उसके बाद श्योपुर जिले के वीरपुर में वन प्रबंधन समितियों के सम्मेलन और लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उसके बाद दोपहर करीब 3 बजे मुरैना में स्व. अमर सिंह डंडोतिया की छतरी पर माल्यार्पण करेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केदो का उद्घाटन और भ्रमण करेंगे उसके बाद CM राइज स्कूल के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शाम करीब 5 बजे मुरैना से ग्वालियर पहुंचेंगे और यहां पर 100 बिस्तरों वाले आधुनिक अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्वालियर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।