Friday, October 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशउज्जैनसुनेरा पुलिस की कार्रवाही, डोडा चुरा, 14 लाख 11 हजार के साथ एक...

सुनेरा पुलिस की कार्रवाही, डोडा चुरा, 14 लाख 11 हजार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

शाजापुर/आदित्य शर्मा।शाजापुर जिले की सुनेरा पुलिस ने एसपी यशपाल राजपूत के निर्देशन व एएसपी टी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा के अवैध परिवहन करने के मामले बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 35 कट्टे मादक पदार्थ डोडा चूरा जिनकी किमत लगभग 14 लाख 11 हजार 520 रुपये है के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

सुनेरा थाना प्रभारी गोपाल निंगवाल ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मक्सी तरफ से हाईवे होते हुए एक कंटेनर क्र. एमएच 40 सीएम 3102 का चालक शाहनवाज खान अपने वाहन मे अवेध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर सारंगपुर तरफ ले जा रहा है। जिस पर थाने के सामने एबी रोड पर नाकाबंदी की गई और लगभग 15 मिनट बाद मक्सी तरफ से मुखबिर द्वारा बताये नम्बर MH 40 CM 3102 का कंटेनर आया जिसे रोड पर स्टापर लगा कर व टार्च दिखाकर रोका बाद उक्त कंटेनर के चालक से उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम शाहनवाज खान पिता मोहम्मद शाहनजर खान जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी न्यु काजीपुरा मोहम्मदी मस्जिद के पास रतलाम का रहने वाला बताया। 

सुनेरा थाना प्रभारी गोपाल निंगवाल ने बताया कि पुलिस को उक्त ट्रक कंटेनर की तलाशी के दौरान केबिन के अंदर पीछे की ओर लगी प्लाई को बल पुर्वक हटाया गया तो उसके पीछे एक लोहे का छोटा दरवाजा था जिसके अंदर एक खुफिया पार्टिसन बना हुआ था जिसमे प्लास्टिक के काले रंग के कट्टे भरे हुए रखे थे। हमराह फोर्स व पंचान की मदद से कट्टो को निकाला तो उनके मुंह सिले हुए थे जिन्हे खोलकर चेक करने पर उनमे मादक पदार्थ डोडाचूरा पदार्थ होना पाया गया, जो कि 35 कट्टों में कुल 7 क्विटंल 5 किलो 760 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 14 लाख 11 हजार 520 रुपये होना पाया गया। वहीं एक जप्तशुदा टाटा कम्पनी का कंटेनर क्रं.एमएच 40 सीएम 3102 जिसकी कीमती करीबन 20 लाख रुपये के लगभग जिसे जप्त किया गया।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी गोपाल निंगवाल, उनि अरविन्द तोमर चोकी प्रभारी उकावता, सउनि दिलिप भिलाला, प्रआरगण विक्रम मण्डलोई (637), धर्मेन्द्रसिहं (558),  आरकक्षकगण घनश्याम (126), शेलेन्द्रसिहं तोमर (758) का विशेष योगदान रहा।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट