भेटुआ ,अमेठी। देश की भावी युवा पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता विकास व नशा मुक्ति जैसे विशिष्ट उद्देश्यों से प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता में क्षेत्र के गणमान्य पत्रकारों के साथ विशिष्ट जन भी मौजूद रहे। हर्षित प्रांजलि जन कल्याण विकास संस्थान मनियारपुर धमौर की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थान के संरक्षक पण्डित आनंद पाल त्रिपाठी ने युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकास पर बल दिया। बढ़ती हुई नशा प्रवृत्ति को दूर करने व उनमे रोजगार सृजन के लिए तत्पर रहने को भी बल दिया। गणतंत्र दिवस पर युवाओं को सन्देश देते हुए संरक्षक ने कहा कि हर्षित प्रांजलि जन कल्याण विकास संस्थान गरीबों, असहायों के उत्थान के कार्य मे संलग्न है।
हम सभी एकजुट होकर समूह में समाज के लिए कार्य करेंगे तो ऊर्ध्वगामी विकास देश का होगा। संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह युवाओं के विकास पर बल दिया। पत्रकार वार्ता में राकेश यादव, जितेंद्र शर्मा ,अखण्ड प्रताप सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार तिवारी, राजीव शुक्ला,के साथ ग्राम प्रधान नूरपुर सोमेश सिंह व युवाओं की सहभागिता रही। संरक्षक पण्डित आनंद पाल त्रिपाठी ने सहभागिता कर रहे पत्रकारों ,युवाओं को सम्मानित भी किये। रिपोर्ट -डॉ धर्मेन्द्र कुमार तिवारी