शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक रवाना हो गए हैं। उनका विशेष विमान गुरुवार को ओमान, ईरान व कई मध्य-पूर्व देशों के ऊपर से गुजरते हुए बिश्केक पहुंचेगा। गुरुवार को ही पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात का कार्यक्रम है। इसी बैठक में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी मौजूद रहेंगे, लेकिन मोदी उनसे कोई बात नहीं करेंगे।
इससे पहले चर्चा थी कि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करते हुए किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक जाएंगे, लेकिन बाद में भारत ने इससे इन्कार कर दिया। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक, पीएम मोदी बिश्केक में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए दो दिनी विदेश यात्रा पर गुरुवार को रवाना होंगे। भारत ने पाकिस्तान से आग्रह किया था कि वह पीएम के विमान को बिश्केक जाने के लिए उसके हवाई क्षेत्र से गुजरने की इजाजत दे। पाकिस्तान सैद्धांतिक रूप से इसके लिए तैयार हो गया था।
रवीश कुमार ने बताया कि वीवीआईपी विमान को बिश्केक जाने के लिए भारत ने दो रास्तों के विकल्प चुने थे। अब यह फैसला लिया गया है कि पीएम मोदी का विमान खाड़ी के देशों व ईरान से होते हुए बिश्केक पहुंचेगा।