Weather Forecast News in MP : जानिए, अगले दो दिन के मौसम का हाल

Weather Forecast News in MP : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटे से लगातर बारिश का दौर जारी है। भोपाल के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। आसमान में बादल छाये रहने से अभी और बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घन्टों के दौरान मध्यप्रदेश के रीवा, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल में बारिश हुई है। वहीं, इंदौर और सागर संभाग के कुछ जिलों में कुछ जिलों में बारिश हुई। ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में तथा चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई।

यहां भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी / mp weather forecast

अगले दो दिन में इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में कहीं-कहीं अति अतिभारी बारिश की चेतावनी होने की संभवाना है। इन इलाकों में मौसम विभाग ने हाई अलर्ट बारिश होने की चेतावनी जारी की है। 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, यह 20 अगस्त तक प्रदेश को तरबतर कर सकता है।भैंसदेही 24, सोनकच्छ 17, सैलाना, जैसीनगर 15 जावर, नागदा, बेगमगंज, रतलाम 13, शमशाबाद, रेहली 12 बिरसा, ढीमरखेडा, बाजना, नरसिंहगढ 11 आगर, खातेगांव, सिमरिया 10 सेमी बारिश दर्ज की गयी।

भारी बारिश होने का कारण

मौसम विज्ञानिक ने बताया कि इस समय सागर, दमोह की ओर एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इसी प्रकार मानसून द्रोणिका अहमदाबाद, राजगढ़, निम्नदाब क्षेत्र से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक है। इंदौर संभाग की ओर भी एक सीयर जोन बना हुआ है। इसके कारण बारिश हो रही है। यह सिस्टम थोड़ा कमजोर होगा और आगे की ओर बढ़ेगा। इसके कारण रीवा, चंबल संभाग में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। इसी प्रकार राजस्थान और गुजरात से सटे इलाकों में भी बारिश देखने को मिलेगी।

madhya pradesh weather / मध्यप्रदेश के जिलों के अपडेट

रतलाम में यहां करीब तीन घंटे में 3 इंच बारिश हो गई। शहर की करीब तीस कॉलोनियों में घर में पानी भर गया। रेलवे ट्रैक पर भी पानी जमा हो गया। रतलाम रेल मंडल में बांगरोद से रुनखेड़ा के बीच बिजली का तार रेलवे ट्रैक पर गिरा तो मुंबई-रतलाम-नई दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग ठप हो गया और कई ट्रेन को अलग-अलग रेलवे ट्रैक पर खड़ा रखना पड़ा। रेलवे ने कुछ यात्री ट्रेन को निरस्त भी किया।

नर्मदापुरम में मंगलवार को बैतूल और आसपास हुई बारिश के कारण कई जगह निचली बस्तियों में पानी पानी भर गया। शाहपुर में माचना नदी के पुल पर पानी आने से बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे करीब 4 घंटे तक बंद रहा। उधर, इटारसी-तवा डैम के 13 गेटों को 10-10 फीट की ऊंचाई पर खोला गया।

बुरहानपुर में लगातार बारिश से यहां नदी-नाले उफान पर हैं। बैतूल के पारस डैम से 1500 क्युमेक्स पानी छोड़ने के बाद ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए घाटों पर लोगों का प्रवेश बंद कर डीआरसी का रेस्क्यू बल तैनात किया। इस सीजन में चौथी बार ताप्ती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

खरगोन में तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर । पहाड़ों से बहकर शहर तक पहुंची कुंदा नदी में भी बाढ़ जैसे हालात बने। शहर के नीचले क्षेत्र में ग्राम अवरकच्छ के पास बना नदी का रपटा जलमग्न हो गया। यहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने सुरक्षा बोर्ड भी लगाए हैं लेकिन इसके बावजूद लोग जलमग्न रपटे से नदी पार करते नजर आए।

देवास में मंगलवार देर रात से शुरू भारी बारिश का दौर बुधवार दोपहर तक चला। भारी बारिश से शिप्रा, कालीसिंध, गांगी नदी सहित कई नदी-नाले उफान पर आ गए। नदी-नाले उफान पर आने से इंदौर-बैतूल, नेवरी-देवास, बागली-चापड़ा, डबलचौकी-देवास, नागदा-देवास, हाटपीपल्या-देवगढ़ मार्ग सहित अन्य मार्ग कई घंटे बंद रहे। सोनकच्छ में कालीसिंध नदी उफान पर होने से पानी बस स्टैंड क्षेत्र तक पहुंचा गया। उधर नेवरी में बस स्टैंड की कुछ दुकानों में पानी घुसा। सोनकच्छ तहसील के ग्राम बिसाखेड़ी में दो ग्रामीण नदी उफान पर आने से फंस गए, जिन्हें बचाया गया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment