मतदाता जागरूकता अभियान कलेक्टर ने दिलाई शपथ

शाजापुर, आदित्य शर्मा। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान से लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान का लक्ष्‍य रखते हुए नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं उन्हें जागरूक करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, चिकित्सकों आदि ने रैली निकाली। रैली का समापन नगर के आजाद चौक में हुआ।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी नागरिक मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कैसी भी परिस्थिति हो या मौसम प्रतिकूल हो मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिये। उन्हें आजादी के साथ ही मतदान करने का अधिकार मिला है। जबकि कई अन्य देशों में बहुत बाद में वहां के नागरिकों को मताधिकार प्राप्त हुए हैं। मतदाता मतदान दिवस पर बाहर निकलें और अपने आसपास के रहने वालों को भी मतदान के लिए जागरूक करें और स्वयं भी मतदान करें और उनसे भी करवाएं। इस मौके पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना व एसपी  यशपाल राजपूत ने उपस्थित सभी शासकीय सेवकों एवं आमजनों को मतदान की शपथ दिलाई। 

रैली कोI जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बस स्टेण्ड होते हुए नई सड़क से आजाद चौक पहुंची। उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में सभी शासकीय सेवकों ने मतदाता जागरूकता के लिए घेरा बनाकर आकृति भी बनाई गई थी। रैली में शामिल सभी शासकीय सेवकों को महिला एवं बाल विकास विभाग ने मतदाता जागरूकता से संबंधित हाथ से बनाए हुए बेज वितरित किये।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  संतोष टैगोर, डिप्टी कलेक्टर  राजकुमार हलधर एवं सुश्री नेहा गंगारे तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री निलम चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, सीडीपीओ सुश्री नेहा चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

2-2 हजार रूपये का मानदेय व  दिया जाएगा प्रशस्ती पत्र :-

जिला पंचायत सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप संतोष टैगोर ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले की तीनों  विधानसभा क्षेत्रों में जिन मतदान केन्द्र पर सर्वाधिक मतदान होगा, वहां के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के प्रत्येक सदस्य को 2-2 हजार रूपये के मानसे प्रत्येक सदस्य को मानदेय और प्रशस्ती पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा दिया जाएगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment