Friday, January 3, 2025
No menu items!
spot_img
Homeभारतजीटी20 कनाडा 2023 के लिए मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने बाबू88 को बनाया प्रमुख...

जीटी20 कनाडा 2023 के लिए मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने बाबू88 को बनाया प्रमुख स्पांसर

नई दिल्ली,  नार्थ अमेरिका की पहली प्रमुख क्रिकेट लीग और बहुप्रतीक्षित जीटी20 कनाडा 2023 के लिए मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने बाबू88 को अपना प्रमुख स्पांसर बनाने की घोषणा की है। छह लाजवाब टीमों और खेल के कुछ सबसे बड़े सुपरस्टार्स वाला यह क्रिकेट टूर्नामेंट, 20 जुलाई से 6 अगस्त, 2023 तक 25 रोमांचक मैचों के साथ, मैदान पर धूम मचाने के लिए तैयार है। इसी के साथ ब्रैम्पटन स्पोर्ट्स पार्क में टीडी क्रिकेट एरेना में होने वाले आगामी मैचों के लिए, बाबू88 मॉन्ट्रियल टाइगर्स के साथ-साथ दहाड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि प्रमुख एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म बाबू88 द्वारा यह पहली ऑफिशियल पार्टनरशिप और क्रिकेट टीम स्पॉन्सरशिप होगी।

यह पार्टनरशिप, फैंस को इस खेल के साथ मजबूती से जोड़ते हुए, कुछ असाधारण खेल प्रतिभाओं का समर्थन करने व उन्हें बढ़ावा देने की, बाबू88 की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मॉन्ट्रियल टाइगर्स के कोच डेव व्हाटमोर ने आगामी टूर्नामेंट की तैयारियों के साथ अपनी टीम पर बहुत भरोसा जताया है। बोल्ड रेड और ब्लैक स्ट्रिप्स से सजी टाइगर्स में, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, शेरफेन रदरफोर्ड और कार्लोस ब्रैथवेट जैसे हेडलाइनर्स की एक बेजोड़ लाइन-अप मौजूद है।
बाबू88 के प्रवक्ता बेंजामिन हैरिस ने कहा, “हम उनके गेम प्लान और टीम के 2023 स्क्वाड लाइनअप के फैन हैं। यह सहयोग सिर्फ एक स्पांसर से कहीं अधिक है क्योंकि यह क्रिकेट परफॉरमेंस, स्पोर्ट्समैनशिप और इनोवेशन के उच्चतम मानकों के प्रति, हमारी आपसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट