Friday, October 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअमेठीचुनाव 2019: राहुल के गढ में गरजे मोदी, 538 करोड़ रुपये के...

चुनाव 2019: राहुल के गढ में गरजे मोदी, 538 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट को किया लॉन्च

अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संसदीय सीट पर राहुल को लेकर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, राहुल गांधी मेड इन उज्जैन, मेड इन इंदौर और मेड इन जयपुर कहते रहले हैं, लेकिन यह मोदी है, जिसने ‘मेड इन अमेठी’ को सच कर के दिखाया है। उन्होने कहा, आपने इतना प्यार दिया कि स्मृति इरानी ने 5 साल में खूब मेहनत की है। जीते हुए से ज्यादा काम उन्होंने करके दिखाया है। ऐसा लगा ही नहीं है कि वे यहां से जीती नहीं हैं। अपने संबोधन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेठी में 538 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट लॉन्च किए।

मोदी ने किया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का लोकार्पण

आधुनिक क्लाशनिकोव-203 राइफलों के निर्माण के लिए बनी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का लोकार्पण करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने 1,500 लोगों को फैक्ट्री में रोजगार का वादा किया था, लेकिन अमेठी के लोगों की आंखों में धूल झोंकते हुए सिर्फ 200 लोगों को रोजगार दिया गया। पीएम ने कहा कि अमेठी के युवाओं को धोखा देने वाले दुनिया में रोजगार के भाषण देते घूमते हैं। 

जिन्होंने हमें वोट दिया, वो भी हमारे और जिन्होंने नहीं दिया, वो भी हमारे – मोदी

पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से सवालिया अंदाज में पूछा, ‘मैं आपसे जानना चाहता हूं कि आधुनिक राइफलें न बनाकर हमारे वीर जवानों के साथ अन्याय हुआ कि नहीं हुआ। यहां के संसाधनों के साथ अन्याय हुआ या नहीं हुआ। रोजगार के लिए परेशान युवाओं के साथ अन्याय हुआ या नहीं।’ पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में हमने सबका साथ-सबका विकास की बात कही थी। इसका अमेठी उदाहरण है। जिन्होंने हमें वोट दिया, वो भी हमारे और जिन्होंने नहीं दिया, वो भी हमारे। जहां सीट मिली, वह भी हमारा है और जहां सीट नहीं मिली, वह भी हमारा है। 

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट