Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
Homeविदेशब्रिटिश PM थेरेसा से मिले मोदी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ब्रिटिश PM थेरेसा से मिले मोदी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

लंदनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात की। मोदी प्रिंस चार्ल्स से मुलाकात करेंगे। थेरेसा मे के आवास के बाहर भारतीय पीएम को देखने के लिए काफी लोग जुटे हुए थे। मुलाकात के दौरान ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अपने देशवासियों के लिए हम साथ में काम करेंगे। इस दौरान मोदी ने कहा कि इंटरनेशनल सोलर एलाएंस में ब्रिटेन के आने से इसकी ताकत बढ़ेगी और क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई में सहायता मिलेगी।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा
दोनों देशों के बीच अलगाववाद, सीमा पार आतंकवाद, वीजा तथा आव्रजन सहित साझा हितों के अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं अवैध शरणार्थियों को वापिस भेजने वाले वाले एक समझौता ज्ञापन का आधिकारिक तौर पर नवीनीकरण पर भी चर्चा हुई। इस एमओयू की अवधि 2014 को समाप्त हो गई थी।

मोदी रात को यहां ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। इसका प्रसारण कई देशों में किया जाएगा। इसके अलावा वे यहां कॉमनवेल्थ देशों (चोगम) की एक बैठक में हिस्सा लेंगे। मोदी यहां लंदन की थेम्स नदी के पास लिंगायत समुदाय के सुधारक रहे बासवन्ना को श्रद्धांजलि देंगे। वे ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी मुलकात करेंगे।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट