Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
Homeमनोरंजनइमरान नज़ीर खान ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ में कदम रखा

इमरान नज़ीर खान ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ में कदम रखा

इमरान नज़ीर खान, कई टेलीविजन शोज, ओटीटी, विज्ञापनों और म्यूजिक एलबम्स में नजर आ चुके हैं और अब यह अभिनेता एण्डटीवी के कल्ट क्लासिक कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में एंट्री करने के लिए तैयार है। इमरान विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) के छोटे कज़िन और भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान टिम्मी की भूमिका निभायेंगे।

अपने किरदार टिम्मी के बारे में इमरान नज़ीर खान ने बताया, ‘‘मेरा किरदार टिम्मी एक खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान है। वह उसका बहुत सम्मान करता है क्योंकि उसके शुरूआती दिनों में उसने ही उसे क्रिकेट खेलना सिखाया और उसके ही कारण, अब उसका कॅरियर बेहद सफल है। वह एक मैच के लिये कानपुर आता है और अपने कज़िन विभूति नारायण मिश्रा के यहाँ ठहरता है।

माॅडर्न काॅलोनी में हर कोई उसके आने से रोमांचित है। वह अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को देखता है, उसकी मासूमियत में खो जाता है और उससे इश्कबाज़ी शुरू कर देता है, जिसे देखकर उसके भाई को जलन होती है।’’ बेहद लोकप्रिय शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ से जुड़ने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बेहतरीन मौका है और मुझे ‘भाबीजी घर पर हैं’ का हिस्सा बनने की बड़ी खुशी है। मैं नियमित रूप से यह शो देखता रहा हूँ और विभूति मुझे हमेशा से अच्छे लगते हैं। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं इस बेहतरीन शो का हिस्सा बनूंगा और आसिफ शेख सर के साथ स् क्रीन शेयर करूंगा। मैं पिछले पाँच सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूँ, लेकिन पहली बार मेरा परिवार मुझे इस शो के एपिसोड्स में देखने के लिये उत्सुक है। वे भी इस शो के बड़े प्रशंसक हैं।

यह निश्चित तौर पर भारतीय टेलीविजन के सबसे मजेदार और दमदार शोज में से एक है और मैं इसका हिस्सा बनकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। इस शो में हर एक्टर की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है और सभी एक अजीबोगरीब, मजेदार और दिलचस्प किरदार निभा रहे हैं, जिसे देखकर मेरी भी शो में काम करने की इच्छा हुई।’’ इमरान नज़ीर खान को ‘भाबीजी घर पर हैं’ में टिम्मी का किरदार निभाते  देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे!

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट