लखनऊ. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा होने वाली सबसे बड़ी भर्ती में उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस भर्ती परीक्षाओं में से एक आरओ (समीक्षा अधिकारी)/एआरओ (सहायक समीक्षा अधिकारी) सामान्य तथा विशेष (बैकलॉग) चयन 2017 को लेकर भ्रम की स्थिति दूर हो गई है। आयोग ने शुक्रवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिया। आवेदन करने वाले उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
– सामान्य चयन के 460 व विशेष चयन के 5 पदों के लिए परीक्षा 8 अप्रैल को प्रदेश के 21 जिलों में दो पालियों में होगी।
– 30 दिसम्बर 2017 को शुरू हुई इस भर्ती के लिए तकरीबन 4.5 लाख प्रतियोगी छात्रों ने आवेदन किया था। लेकिन सीबीआई जांच के कारण कई परीक्षाएं निरस्त हो गई थीं।
– प्रीलिम्स की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आखिर में इंटरव्यू होगा।
ऐसे करें डाउनलोड
– सबसे पहले uppsc.up.nic.in पर जाएं
– ‘Important Alerts’, में एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
– रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि समेत सभी जानकारियां सही-सही डालें
– ‘Download admit card’ पर क्लिक करें