Thursday, January 2, 2025
No menu items!
spot_img
Homeव्यापारटाइटन हाउस के स्किन (SKINN) ब्रांड ने 24सेवन की बेहतरीन फ्रेगरेंस वाली...

टाइटन हाउस के स्किन (SKINN) ब्रांड ने 24सेवन की बेहतरीन फ्रेगरेंस वाली रेंज के साथ रखा अफोर्डेबल फ्रेगरेंस वाले सेगमेंट में कदम

बेंगलुरु – टाइटन के मशहूर भारतीय फ्रेगरेंस ब्रांड, स्किन ने अपनी नई अफोर्डेबल फ्रेगरेंस लाइन, स्किन 24सेवन के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी ज़ाहिर की है। स्किन के इस स्ट्रेटेजिक एक्सपेंशन का लक्ष्य है, एक्सेसिबल प्राइस पॉइंट पर प्रीमियम फ्रेगरेंस की बढ़ती मांग को पूरा करना। यह रोज़ाना इस्तेमाल किया जा सकने वाला फ्रेगरेंस कलेक्शन, भारतीय फ्रेगरेंस बाजार में एक नई केटेगरी की पेशकश कर बेहतरीन फ्रेगरेंस को लोगों के डेली ग्रूमिंग रिचुअल का अभिन्न अंग बनाना चाहता है।

स्किन 24सेवन ने परफ्यूम्स की एक ऐसी रेंज पेश की है, जिसे ऑर्डिनरी को एक्स्ट्राऑर्डिनरी बनाने के लिए तैयार किया गया है। ब्रांड की पोज़िशनिंग है, “स्किन 24सेवन की नई रेंज के साथ साधारण को खास और हर दिन को जादुई बनाएं। इसके साथ यह कंज़्यूमर को “हर घंटे, हर दिन बेहतरीन फेगरेंस” अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। भारतीय परफ्यूम और डियोडोरेंट मार्केट लगभग 10,000 करोड़ रुपये का है, जिसमें से परफ्यूम की हिस्सेदारी 4500 करोड़ रुपये और डियोडोरेंट की हिस्सेदारी 5500 करोड़ रुपये की है। कुल 4500 करोड़ रुपये के मार्केट में से संगठित रूप से परफ्यूम मार्केट का आकार 2500 करोड़ रुपये का होने की संभावना है, जिसमें अगले 5 साल के दौरान 12-13% की सीएजीआर की दर से वृद्धि दर्ज हो सकती है।

भारत के बेहतरीन फ्रेगरेंस बाजार में अग्रणी स्किन, लंबे समय से ‘मैस्टिज’ सेगमेंट सबसे आगे रहा है। कंज़्यूमर की प्रायोरिटी में बदलाव और खर्च करने लायक आय बढ़ने से अफोर्डेबल प्राइस पर हाई क्वालिटी वाली फ्रेगरेंस की मांग बढ़ती जा रही है। स्किन 24 सेवन ने इस इमर्जिंग मार्केट में अपनी पकड़ बनाने के लिए स्ट्रेटेजिक रूप से काम किया है, जो इन कंज़्यूमर को आकर्षित करने के लिए क्वालिटी, अफोर्डेबिलिटी और स्टाइल का शानदार ब्लेंड पेश करता है।

टाइटन कंपनी लिमिटेड के फ्रेगरेंस और एक्सेसरीज डिविज़न के सीईओ, श्री मनीष गुप्ता ने कहा, “स्किन 24 सेवन, कंज़्यूमर को अपने लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए एक शानदार चॉइस प्रदान कर रहा है। हम कंज़्यूमर को फ्रेगरेंस को अपने डेली लाइफ का हिस्सा बनाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं, ताकि वे हर पल को शानदार तरीके से जीने के लिए तैयार हो सकें। हम प्रीमियम क्वालिटी, अफोर्डेबल प्राइसिंग, और वर्सटाइल फ्रेगरेंस ऑप्शन के साथ, क्वालिटी से समझौता किए बगैर नौजवान आबादी के लिए प्रीमियम फ्रेगरेंस उपलब्ध कराना चाहते हैं। हम देश भर के बाज़ारों पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि हमने पाया है कि अफोर्डेबल प्रीमियम प्रोडक्ट की काफी डिमांड है।”

स्किन 24सेवन के तहत पेश फ्रेगरेंस कई तरह के इमोशन जगाते हैं। ओसियेनिक एंड साइट्रस नोट, अर्दी और वूडी एकॉर्ड के साथ मिलकर सहजता और सरलता का बोध कराते हैं। एम्बर एवं गोरमंड एक्सेंट के साथ ब्लेंडेड फ्लोरल एंड फ्रूटी नोट, खुशी और वार्म्थ की भावना जगाते हैं। एर्गोनोमिक बोतल के डिजाइन से इसका उपयोग आसान हो जाता है, जबकि मिनिमलिस्ट पैकेजिंग, फ्रेगरेंस को अंडरस्टेटेड एलेगेंस प्रदान करती है। हर फ्रेगरेंस को 6-8 घंटे तक चलने के लिए तैयार किया गया है, जो पूरे दिन कंसिस्टेंट और प्लेज़ेंट फ्रेगरेंस का अहसास करता है।

श्री गुप्ता ने कहा, “हम केवल फ्रेगरेंस ही नहीं पेश कर रहे हैं, बल्कि हम कॉन्फिडेंस और स्टाइल के डेली डोज़ की भी पेशकश कर रहे हैं। यह लॉन्च इनोवेशन के प्रति हमारी कमिटमेंट और भारतीय कंज़्यूमर की बदलती ज़रूरतों के प्रति हमारी गहरी समझ को दर्शाता है।”

स्किन 24 सेवन के फ्रेगरेंस कीमत 1,745 रुपये शुरू होती है और इसके तहत बेहतरीन फ्रेगरेंस उपलब्ध  हैं। मार्केट में बहुत तरह के फ्रेगरेंस उपलब्ध है और ऐसे में स्किन 24 सेवन क्लियर, मूड-बेस्ड सेलेक्शन प्रदान कर अलग नज़र आता है। हमारे सभी मल्टी-ब्रांड स्टोर, स्किन.इन और अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर नए कलेक्शन देखें। स्किन 24 सेवन के साथ हर घंटे, हर दिन बेहतरीन फ्रेगरेंस के मैजिक का अनुभव करें।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट