Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशभोपालमहाराजा छत्रसाल की बहुप्रतीक्षित प्रतिमा का हुआ अनावरण 

महाराजा छत्रसाल की बहुप्रतीक्षित प्रतिमा का हुआ अनावरण 

भोपाल: महाराजा छत्रसाल की बहुप्रतिक्षित मूर्ति का अनावरण बुंदेलखंड एकता मंच और रामसेवक बुन्देली साहित्य एवम संस्कृति परिषद की मांग व बहुत संघर्ष के बाद आज क्षत्रसाल नगर फेस टू में रविवार को प्रतिमा अनावरण समारोह में सम्पन्न हुआ। बुंदेलखंड एकता मंच के प्रवक्ता सत्येंद्र साहू ने बताया कि भोपाल में रह रहे बुंदेलखंड वासियों की बहुत समय से मांग थी कि महाराजा छत्रसाल की मूर्ति अनावरण एवम जे के रोड का नाम महाराजा छत्रसाल रोड रखा जाए।

एवम बुंदेलखंड भवन की मांग थी। जो आज बहुप्रतीक्षित मूर्ति अनावरण मप्र शासन में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य में, महापौर मालती राय ,पार्षद नीरज सिंह, जीत सिंह राजपूत  ने  सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतिमा का अनावरण गरिमामय समारोह में सम्पन्न हुआ एवम बाकि दो और मांगे जे के रोड का नाम महाराजा छत्रसाल रोड करने एवम भोपाल में बुंदेलखंड भवन की मांग  कार्यसमिति के संस्थापक श्याम श्रीवास्तव सनम, विजय दुबे संरक्षक एसके शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष पी,एस बुंदेला समिति के अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव उपाध्यक्ष एवं बाबू मिश्रा सचिव ओपी श्रीवास्तव ,अध्यक्ष वीरांगना ग्रुप डा अंशुप्रिया अवस्थी,रजनीश सोनी सचिव अरुण सोनी शहर सचिन नेम सिंह राजपूत कोषाध्यक्ष स्क खरे प्रवक्ता सत्येन्द्र साहू ,जितेन्द्र साहू समिति के सदस्यों ने मंत्री से की।

ये रहे उपस्थित, हुए कार्यक्रम 

इस दौरान बुंदेली लोकगीत का कार्यक्रम भी  प्रस्तुत किया गया। मूर्तिकार रजनीश सोनी का भी सम्मान किया गया। क्षत्रसाल महराजा स्मारिका का विमोचन भी किया गया। बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा के अनावरण समारोह में बुंदेलखंडवाशी,बुंदेलखंड से आकर भोपाल में रह रहे सभी बुंदेलखंड वासियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पी एस बुंदेला,ओपी श्रीवास्तव,के पी एस बुंदेला, केहर सिंह बुंदेला,सत्येंद्र साहू, महेन्द्र सिंह बुंदेला,अविनाश सिंह,निखिल गुप्ता,अरुण सोनी,श्याम श्रीवास्तव, जितेन्द्र साहू,हर्ष लिटोरिया, एस के खरे, ओबी मिश्रा, प्रदीप सिंह, रजनीश सोनी, नेम सिंह, विजय दुबे, पी एस परमार, अजय सिंह, के एल वर्मा, राघवेंद्र सिंह, डी के गुप्ता, मनोज खरे, दिलीप वैद्य, गजेंद्र सिंह सहित सभी बुंदेलखंड वासियों की उपस्थिति रही।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट