Happy Mother’s Day : जापान की सच्ची घटना! वो तो बस दुनिया के रिवाजों की बात है, वर्ना संसार में मां के अलावा कोई भी सच्चा प्यार नहीं करता।
जापान में कुछ समय पहल एक भूकंप आया था। इस दौरान बचाव कार्य का काम करने वाले राहत कर्मी एक घर के बहार से गुजर रहे थे। तभी पास के एक घर में एक महिला ऐसे बैठी हुई दिख रही थी मानो महिला मंदिर में बैठकर पूजा कर रही हो या फिर नमाज पढ़ रही है। यह सब बचाव कर्मी के लोगों को साफ दिखायी नहीं दे रहा था, वे दीवार की दरार में से देख रहे थे। तभी एक बचाव कर्मी ने देख की महिला के सिर पर भारी चोटे आयी है। महिला का शरीर ठंड हो गया था।
मां ने त्याग दिया जीवन
दरार से कुछ जगह बनाकर देख तो उस महिला की हालत बहुत दयनीय हो चुकी थी महिला लगभग मर चुकी थी। यह जानकार की वह मर चुकी है, बचावकर्मी वहां से आगे बढ गया लेकिन तभी बचाव दल के हेड को यह देख अच्छा नहीं लगा और वापस उस घर के पास जाकर मलबा हटाने लगे, कुछ देर में सभी बचावकर्मी भी इस काम में जुट गए। मलबा हटाकर सावधानी पूर्वक उस महिला को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। तभी बचावकर्मी के मुंह से निकला की यहां तो एक बच्चा भी है। यह सुनकर सभी बचावकर्मी अच्छी तरह से मलबे को हटाने में जुट गए।