विरासत यात्रा के साथ स्मारकों की सफ़ाई कर मनाया स्वच्छता दिवस

अशोकनगर/चंदेरी - संवाददाता : निर्मल विश्वकर्मा

स्वच्छता दिवस के अवसर पर विरासत यात्रा के साथ स्मारकों की सफ़ाई भी कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। भारतीय सांस्कृतिक निधि चंदेरी, अखंड भारत समिति, पत्रकार संघ और प्रेरणा सेवा प्रकल्प के सदस्यों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से विरासत यात्रा की और विरासतों के संरक्षण के लिए प्रेरित करने के लिए स्मारकों की सफ़ाई कर श्रमदान किया। इन समाज सेवियों ने दिल्ली दरवाज़ा से विरासत यात्रा प्रारंभ की और परमेश्वर ताल पर  स्मारक राजा भरत शाह की छत्री परिसर और ताल की सफाई की। 

नगर में अनेक विरासतें संरक्षण के अभाव में अपना अस्तित्व खो रहीं हैं ऐसे में नगर के जागरूक नागरिकों का यह प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर सिने अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजा बुंदेला ने भी श्रमदान किया। भारतीय सांस्कृतिक निधि और पत्रकार संघ ने राजा बुंदेला का अभिनंदन किया। राजा बुंदेला ने विरासत यात्रा और स्मारक सफ़ाई कार्य की सराहना की और कहा कि हर जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की नहीं बल्कि हमारी भी है। उन्होंने कहा कि हमें नगर में सफाई के लिए स्वयं भी प्रयास करने होंगे और नगर को अतिक्रमण से बचाना होगा। उन्होंने पर्यटन विकास के लिए सुगम यातायात की आवश्यकता जताई। समाज सेवियों से निकट हवाई अड्डे की मांग करने की सलाह दी। पत्रकारों से चर्चा में कहा कि चंदेरी बुंदेलखंड का अद्भुत नगर है और इस नगर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। 

इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह चौहान, इंटैक संयोजक नीरज वर्धमान, उमेश श्रोत्रिय, आनंद लिटौरिया, देवेन्द्र मिश्रा, सौरभ जैन भयंकर, ब्रजेश बैस, परम लाल परम, डॉ. अविनाश जैन,अतुल जैन,आशीष कठरया, सौरभ रहोरा, दिनेश प्रजापति, रवि सुमन, अशोक लालमणि, शशि कांत शेषा, राजेश सोनी, मनोज सोनी, बाहुबली जैन, राहुल याज्ञनिक, अमित जैन, अमीनुद्दीन अंसारी, पूरन सोनी, विनोद साहू, पुनीत साहू, नदीम ज़ाफ़री आदि ने सहभागिता की। इसके अतिरिक्त भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जय स्तंभ से सदर बाजार होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर तक स्वच्छता रैली निकाली। सिंधिया मेमोरियल इंग्लिश स्कूल के लगभग 300 छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के साथ स्वच्छ भारत जागरूकता रैली निकाल कर स्वच्छता संदेश दिया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment