अपराजिता महाजन ने मरने के बाद देहदान करके मिसाल किया  पेश 

इंदौर। आज के इस युग में भी मानव समाज के लिये मानव की मानवता इतनी अच्छी है कि वह आने वाली पीढी के लिये एक मिशाल बन गई है, ऐसे में ही एक पुत्र (तुपार महाजन) ने अपनी माता अपराजिता महाजन आयु 79 वर्ष विजय नगर के निधन के उपरांत उनकी देहदान का विचार किया और उन्होने महिर्पि देहदान दधिचि समिती के अध्यक्ष नंदकिशौर व्यास से बात की। नंदकिशोर व्यास  ने तुरतं इन्डेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर के देहदान अधिकारी राज गोयल से संपर्क किया राज गोयल ने तुरंत कॉलेज प्रबंधक आर.सी यादव व ऍनाटामी विभाग के एच.ओ.डी. डॉ. विमल मोदी से बात कर तुरंत ही एम्बुलेंस की व्यवस्था की और स्वयं देहदान लेने के लिये तुपार महाजन के घर पहुच गये और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुऐ देहदान करवाया और उनकी मृत देह इन्डेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रिसर्च सेन्टर के डीन डॉ.जी.एस पटेल व एनाटॉमी के एच.ओ.डी डॉ. विमल मोदी को सोपी। डॉ.जी. एस. पटेल व आर.सी यादव ने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और चेयरमेन सुरेश सिंह भदौरिया ने मृतक के परिजनो और उनके परिवार की सरहाना की उक्त जानकारी देहदान अधिकारी राज गोयल ने दी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment